बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार
बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार 
राजस्थान

बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 31 जुलाई (हि. स.)। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री व सामान्य वस्तुओं के परिवहन के लिए संचालित बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 16 ट्रिप का विस्तार किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर व रेवाड़ी स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का ठहराव दिया गया है, जहां से विभिन्न स्टेशनों के लिए उपयोगकर्ता अपना सामान भेज सकेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 00901 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस की संचालन अवधि में विस्तार करने के बाद अब यह रेलसेवा 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 व 31 अगस्त को संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00902 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 व 31 अगस्त तथा 2 सितम्बर को संचालित होगी। इस पार्सल स्पेशल रेलसेवा का ठहराव पठानकोट कैंट स्टेशन पर भी दिया गया है। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में उपयोगकर्ता सम्बंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in