ayurveda-deputy-director-caught-by-acb-taking-bribe
ayurveda-deputy-director-caught-by-acb-taking-bribe 
राजस्थान

आयुर्वेद उपनिदेशक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 04 फरवरी(हि.स.)। जैसलमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयुर्वेद विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रोशन लाल को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते धर दबोचा है। रोशन लाल ने बिल पास करने की ऐवज में रिश्वत मांगी थी। डीएसपी अनिल पुरोहित ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर रोशन लाल ने परिवादी मदन लाल माली निवासी गांव देवा से टेंडर के द्वारा लगी आयुर्वेद विभाग में गाड़ी का बिल पास करने की एवज में कमीशन के रुप में चार हजार रुपये कि मांग की थी। जिस पर उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने कार्रवाई करते हुए डॉ रोशन लाल गर्ग उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप-hindusthansamachar.in