awareness-message-given-by-taking-out-motorcycle-rally
awareness-message-given-by-taking-out-motorcycle-rally 
राजस्थान

मोटर साइकिल रैली निकालकर दिया जागरूकता संदेश

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 जून (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने एवं 18 वर्ष व अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में सोमवार को जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सी बी ई ओ कार्यालय के निर्देशन में कलस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीमों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसके अंतर्गत मोटर साइकिल रैली का आयोजन ब्लॉक कार्यालयों से नगर निगम के ई रिक्शा माईक के साथ कर कोरोना जागरूकता अभियान व टीकाकरण के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। सांगानेर शहर के परिक्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नगर निगम कर्मचारी एवं आमजन की सहभागिता से ई-रिक्शा माईक के साथ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ प्रातः 8ः30 बजे कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर शहर प्रताप नगर सेक्टर 3 से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली में शामिल ई-रिक्शा माईको की सहायता से बाजारों में कोरोना जन जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया गया तथा आमजन को कोरोना की रोकथाम के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया तथा टीकाकरण करवाने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रेरित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर