Avian bird flu knock in Jaipur, H5N8 strain found in crows
Avian bird flu knock in Jaipur, H5N8 strain found in crows 
राजस्थान

जयपुर में एवियन बर्ड फ्लू की दस्तक, कौवों में मिला एच5एन8 स्‍ट्रेन

Raftaar Desk - P2

-जयपुर सहित प्रदेश में मिले वायरस स्ट्रेन से इंसानों एवं पोल्ट्री के प्रभावित होने की संभावना न के बराबर जयपुर, 07 जनवरी (हि. स.)। जयपुर में पहली बार जल महल क्षेत्र में कौवों के तीन दिन पहले भोपाल लैब में भेजे गए सैम्पल्स की जांच में उनमें एवियन इन्फ्ल्यूएंजा (एच 5 एन 8 स्ट्रेन) की पुष्टि हुई है)। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जिले में कौवों एवं अन्य पक्षियों में एवियन इन्फ्ल्यूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) के प्रकोप के सम्बन्ध में गुरुवार को विभिन्न सम्बन्धित विभागों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की एवं किसी भी आपात परिस्थिति से मुकाबला करने की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर नेहरा को बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले जयपुर के जलमहल क्षेत्र से मृत कौवों के करीब आधा दर्जन सैम्पल भोपाल की निषाद लैब में भेजे गए थे। गुरुवार दोपहर बाद मिली रिपोर्ट में इन कौवों में एवियन इन्फ्ल्यूएंजा के एच5एन8 स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि एवियन इन्फ्ल्यूएंजा के इस एच5एन8 स्ट्रेन के व्यक्तियों एवं मुर्गियों (पोल्ट्री) में फैलने की आशंका नहीं के बराबर है। अभी तक प्रदेश में भी यह केवल मुख्यतः कौवों एवं कोयल में ही पाया गया है। नेहरा ने वन विभाग के अधिकारियों को सांभरलेक एवं जिले की अन्य वॉटर बॉडीज में पक्षियों के स्वास्थ्य पर भी नजर बनाए रखने को कहा। जिला नोडल अधिकारी डॉ .विकास शर्मा ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग में सभी ब्लाक स्तर पर रेपिड रेस्पांस टीम का गठन कर लिया गया है। इसके अलावा 24 घंटे का कन्ट्रोल रूम (0141-237461) स्थापित किया गया है। इसे साथ ही जिले के सभी सभी पोल्ट्री फार्मर्स एवं जन निकाय का एक व्हाट्सअप ग्रुप बना दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in