availability-of-urea-fertilizer-according-to-demand-in-rajasthan
availability-of-urea-fertilizer-according-to-demand-in-rajasthan 
राजस्थान

राजस्थान में मांग के अनुरूप यूरिया खाद की उपलब्धता

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 26 फरवरी (हि. स.)। राजस्थान में यूरिया खाद की उपलब्धता मांग के अनुपात में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 01 फरवरी 2021 को राज्य में 2 लाख 10 हजार 105 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। यह जानकारी राज्य विधानसभा में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के लिखित प्रश्न के जवाब में दी गई। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने दिलावर के लिखित प्रश्न पर जवाब दिया कि गत तीन माह में यूरिया की कुल मांग 9 लाख 90 हजार मैट्रिक टन थी। इसके विरुद्ध भारत सरकार ने 10 लाख 8 हजार मैट्रिक टन यूरिया आवंटित किया। उन्होंने माहवार मांग एवं आवंटन का विवरण एवं उक्त अवधि में यूरिया की जिलेवार मांग व आपूर्ति का विवरण सदन के पटल पर रखा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप