assistant-candidates-competitive-exam-2018-unsuccessful-candidates-given-chance-to-recalculate
assistant-candidates-competitive-exam-2018-unsuccessful-candidates-given-chance-to-recalculate 
राजस्थान

सहायक अभियन्ता प्रतियोगी परीक्षा 2018 के असफल अभ्यर्थियों को दिया पुनर्गणना का मौका

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 06 अप्रैल(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियन्ता सिविल, विद्युत, यांत्रिकी, प्रतियोगी परीक्षा 2018 की मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थी परीक्षा प्राप्ताकों की पुनर्गणना करा सकेंगे। आयोग ने असफल अभ्यर्थियों को 7 से 27 अप्रेल 20221 के मध्य सादे कागज पर भारतीय पोस्टल आर्डर के माध्यम से प्रति प्रश्न पत्र निर्धारित शुल्क अदा कर पुुनर्गणना का अवसर दिया है। आयोग के अनुसार इस परीक्षा का परिणाम 04. मार्च 2021 को जारी किया गया था। आयोग सचिव शुभम चैधरी ने बताया कि परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त अंकों की पुनर्गणना के लिए सादा कागज पर प्रार्थना पत्र के साथ प्राप्ताकों की वेबसाइट से प्राप्त प्रिन्ट काॅपी सहित आयोग सचिव को प्रति प्रश्न पत्र 25 रुपए की दर से भारतीय पोस्टल आर्डर आयोग कार्यालय में प्रस्तत करना होगा। प्रार्थना पत्र में पुनर्गणना के विषयों को स्पष्ट लिखना होगा। जितने प्रश्न पत्रों की पुनर्गणना की जानी है उतने का ही शुल्क अदा करना जरूरी होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्परीक्षण किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर