army-recruitment-rally-from-march-8-admit-card-will-be-uploaded-on-registered-email-id-from-february-22
army-recruitment-rally-from-march-8-admit-card-will-be-uploaded-on-registered-email-id-from-february-22 
राजस्थान

सेना भर्ती रैली 8 मार्च से, पंजीकृत ईमेल आईडी पर 22 फरवरी से अपलोड होंगे एडमिट कार्ड

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 19 फरवरी(हि.स.)। सीआईएसएफ मैदान, आमेर, कुण्डा जयपुर में जयपुर, सीकर ओर टोंक जिले के लिए 8 से 30 मार्च तक होने वाली सेना भर्ती रैली का संशोधित नोटिफिकेशन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सेनाा भर्ती जोन के आरओ मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी से अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल आइडी पर अपलोड किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उनकी मेल आई डी से एडमिट कार्ड प्रिंट करवाकर 2 काॅपी लाने होंगे। साथ ही कोविड की परिस्थिति को देखते सभी अभ्यर्थियों को उचित चिकित्सक से हस्ताक्षरित कोविड फ्री प्रमाणपत्र एवं स्वयं एवं अपने माता-पिता से नो रिस्क प्रमाणपत्र हस्ताक्षर करवाकर साथ में लाने हैं। इन प्रमाणपत्रों के बिना किसी अभ्यर्थी को आर्मी भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। ये प्रमाणपत्र वेब साइट पर संशोधित नोटिफिकेशन के साथ पहले ही अपलोड किए जा चुके हैं। सभी अभ्यर्थियों को कोविड से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्ज हमेशा अपने साथ रखने की सलाह दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीक, सैनिक क्लर्क/एस के टी और सैनिक ट्रेेंड्स मैन 8वीं और 10वीं कक्षा का आनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त को समाप्त हो चुका है। जेसीओ धर्मगुरू का रजिस्ट्रेशन भी 9 फरवरी को समाप्त हो चुका है जबकि सैनिक डी फार्मा का रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी को समाप्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर