approval-for-creation-of-new-tehsil-barmer-rural-and-sub-tehsil-dudwa-and-upgradation-of-sub-tehsil-kalyanpur
approval-for-creation-of-new-tehsil-barmer-rural-and-sub-tehsil-dudwa-and-upgradation-of-sub-tehsil-kalyanpur 
राजस्थान

नई तहसील बाड़मेर ग्रामीण एवं उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर के क्रमोन्नयन को मंजूरी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में एक नई तहसील एवं एक नई उप तहसील के सृजन तथा एक उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। गहलोत ने नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण तथा नई उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है। गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 19 पटवार मण्डल एवं 166 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। नवसृजित उप तहसील दूदवा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 7 पटवार मण्डल तथा क्र्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 18 पटवार मण्डल प्रस्तावित हैं। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले में यह स्वीकृति दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप