approval-for-creation-of-14-posts-in-state-finance-commission
approval-for-creation-of-14-posts-in-state-finance-commission 
राजस्थान

राज्य वित्त आयोग में 14 पदों के सृजन को मंजूरी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 01 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य वित्त आयोग में 14 विभिन्न पदों के सृजन तथा कार्यालय संचालन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, राज्य वित्त आयोग में विशेषाधिकारी/सदस्य सचिव (सेवानिवृत्त आईएएस), उप सचिव (राजस्थान लेखा सेवा), उप निदेशक (सांख्यिकी), निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-द्वितीय, सूचना सहायक तथा लिपिक ग्रेड-द्वितीय का एक-एक पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के दो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तीन तथा अनुबंध आधारित कम्प्यूटर आॅपरेटर विद मशीन के दो पद सृजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने छठे राज्य वित्त आयोग में विशेषाधिकारी के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस बन्नालाल को नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप