appointed-in-charge-and-co-incharge-of-congress-sc-department-on-by-election-seats
appointed-in-charge-and-co-incharge-of-congress-sc-department-on-by-election-seats 
राजस्थान

उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस एससी विभाग के प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 05 अप्रैल (हि. स.)। राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस की नजर अपने परंपरागत एससी वोट बैंक के किसी भी तरह के छिटकाव को रोकने पर है। जिस तरह से बीते कुछ महीनों से कांग्रेस के अपने ही विधायकों ने एससी-एसटी के साथ भेदभाव के आरोप लगाए थे, उसके बाद कांग्रेस अपने इस वोट बैंक को साधने के लिए ज्यादा ज्यादा सावधानी बरत रही है। उपचुनाव वाले तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट सुजानगढ़ एससी के लिए रिजर्व है, वहीं एससी वोटर का साथ बनाए रखना कांग्रेस के लिए जरुरी है। यही कारण है कि कांग्रेस का अनुसूचित विभाग भी इन चुनावों को लेकर सक्रिय हो गया है। एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत ने तीनों ही सीटों पर प्रभारियों की तैनाती की है। एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र करवाडे ने बताया कि तीनों विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगाए गए हैं। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र बैरवा को कॉर्डिनेटर बनाया गया है, साथ ही देवकिशन दहिया को सहप्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सुजानगढ़ विधानसभा में कमल बाकोलिया को प्रभारी बनाया गया है, जबकि बीएल शास्त्री और सज्जन कुमार को सह प्रभारी लगाया गया है। राजसमंद विधानसभा के लिए राकेश बोयत को चुनाव प्रभारी और नरेश कुमार व अंबालाल को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। ये नेता चुनाव तक प्रभारी के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप