aniamita-why-high-court-in-llm-course-admission-process
aniamita-why-high-court-in-llm-course-admission-process 
राजस्थान

एलएलएम पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया में अनियमिता क्यों-हाईकोर्ट

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विश्वविद्यालय के एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया में अनियमिता के मामले में विवि प्रशासन से जवाब तलब किया है। न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश ऋषभ यादव की याचिका पर दिए। याचिका में अधिवक्ता आरजू खान ने अदालत को बताया कि एलएलएम पाठ्यक्रम में विवि प्रशासन ने मेरिट को नजरअंदाज कर प्रवेश दिए हैं। एलएलबी में याचिकाकर्ता से कम अंक हासिल करने वाले दूसरे अभ्यर्थी को प्रवेश दिया गया, जबकि याचिकाकर्ता को प्रवेश से वंचित किया गया। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने विवि प्रशासन से जवाब तलब किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर