अलवर जिले की प्रथम महिला कलेक्टर आनंदी ने किया पदभार ग्रहण
अलवर जिले की प्रथम महिला कलेक्टर आनंदी ने किया पदभार ग्रहण 
राजस्थान

अलवर जिले की प्रथम महिला कलेक्टर आनंदी ने किया पदभार ग्रहण

Raftaar Desk - P2

अलवर, 10 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को जिला कलेक्टर आनंदी ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंचकर में अपना पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुंचने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। अलवर जिले की नवनियुक्त प्रथम महिला जिला कलेक्टर आनंदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल के इस दौर में प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर नई नीति तैयार कर कोविड-19 पर रोक लगाने के प्रयास किये जाएंगे। इसके साथ ही आमजन की समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अलवर जिले की कलेक्टर के रूप में कमान संभाल रही आनंदी 2007 बैच की आईएएस है। राजस्थान में उन्हें पांचवी बार कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व वे बूंदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद एवं उदयपुर की कलेक्टर रह चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in