Allies rescued the crook by attacking the ATS team in broad daylight
Allies rescued the crook by attacking the ATS team in broad daylight 
राजस्थान

दिनदहाड़े एटीएस टीम पर हमला कर बदमाश को छुड़ा ले गए साथी

Raftaar Desk - P2

बाड़मेर, 13 जनवरी (हि. स.)। सरहदी जिले में बुधवार को एक तस्कर को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम पर हमला कर दिया। आनन-फानन में एटीएस की ओर से इसकी जानकारी बाड़मेर पुलिस को दी गई, इसके बाद बाड़मेर पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है। बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि बाड़मेर में कानपुर के एक वारंट पर शिव थाना इलाके में वारंटी को पकडऩे के लिए एटीएस की टीम आई थी। एटीएस की टीम ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। इस दौरान टीम आरोपित को उठाने के बाद नेशनल हाईवे से बाड़मेर जिला मुख्यालय के सदर थाना ले जाने के लिए रवाना हुई। इसी दौरान 3-4 गाडिय़ों में सवार लोगों ने इस टीम पर हमला कर दिया और आरोपित को छुड़ाकर ले गए। इसके बाद इस मामले की जानकारी एटीएस की ओर से बाड़मेर पुलिस को दी गई, जिस पर बाड़मेर पुलिस की ओर से तत्काल मौके पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ ही बाड़मेर जिले सहित पूरे जोधपुर रेंज में नाकाबंदी करवाई गई है। इस मामले से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए करीब आधा दर्जन टीमें बनाई हैं जो कि इलाके के आसपास और अन्य जगहों पर तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in