all-the-issues-arising-in-the-house-should-be-brought-to-the-notice-of-the-officers-of-the-department---speaker-of-the-legislative-assembly
all-the-issues-arising-in-the-house-should-be-brought-to-the-notice-of-the-officers-of-the-department---speaker-of-the-legislative-assembly 
राजस्थान

सदन में उठने वाले सभी मुद्दों को विभाग के अधिकारी मंत्रियों के नोटिस में लाएं- विधानसभा अध्यक्ष

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 03 मार्च(हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा है कि सदन में भी कोई भी सदस्य विषय उठाता है, तो विभाग के अधिकारी का कर्तव्य बनता है कि वह मुद्दा मंत्रियों के नोटिस में लायें। विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को सदन में राज्य सरकार को इस संबंध में निर्देश दिए। प्रश्नकाल में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास और आवासन मंत्री के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चाहे 295 हो, चाहे स्थगन प्रस्ताव के मुद्दे आ रहे हैं, उन मुद्दों पर विभाग की जानकारी मंत्री स्तर पर जानी चाहिए, जिससे कम से कम वह रिप्लाई दे तो सरकार उन सब चीजों को लेकर आ सके। मैं यह इसलिए कह रहा कि एक सदस्य कह रहे है कि मैने मुद्दे को उठाया, फिर भी हम इसको गंभीरता से नहीं लेंगे तो सदन में चर्चा की महता नहीं रहगी। डॉ. जोशी ने कहा सदन में सदस्य इश्यू उठाता है, तो विभाग के अधिकारी का कर्तव्य बनता है कि वह मंत्रियों के नोटिस में वह चीज लायें। उससे कम से कम जो हमारी जन भावना है, उसके बारे में कोई निर्णय हो सके। उन्होंने कहा, मैं आशा करता है कि जो विभाग के अधिकारी यहां असेम्बली में बैठकर प्रोसिडिंग नोट करते हैं, जिस विभाग के संबंध में जो भी कोई शिकायत आ रही है, उस शिकायत को उस विभाग के पास भेजे, जिससे समय पर सदन में उसके बारे में कमेंट किया जा सके। यह सदन की गरिमा को बनाये रखने के लिये आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर