all-the-demand-will-come-for-the-loan-loan-will-be-given-to-all-cooperative-minister
all-the-demand-will-come-for-the-loan-loan-will-be-given-to-all-cooperative-minister 
राजस्थान

ऋण के लिए जितनी भी मांग आयेगी, सभी को ऋण दिया जायेगा- सहकारिता मंत्री

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण के लिए जितनी भी मांग की जायेगी, सभी सदस्यों को ऋण दिया जायेगा। ये आश्वासन सोमवार को विधानसभा में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया। आंजना ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि सहकारी समितियों में ऑनलाईन व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में तकनीकी खराबी के कारण ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है, लेकिन व्यवस्था का सुधार किया जायेगा और सात दिन में पूरे प्रदेश में समस्त कार्य ऑनलाईन शुरू हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिर भी त्रृटि रह भी गई तो ऋण बैंक के खाते में चला जायेगा। इसके बाद बैंक उसका निस्तारण कर देगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर