All courts open after the holidays
All courts open after the holidays 
राजस्थान

छुट्टियों के बाद खुली सभी अदालतें

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतें शीतकालीन अवकाश के बाद शनिवार से खुल गई। कोर्ट खुलने के बाद आज कचहरी परिसर में रौनक दिखाई दी। कई वकील सर्दी के इस मौसम में धूप सेंकते नजर आए। गत 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक अधीनस्थ अदालतों में अवकाश था। शनिवार को सभी अधीनस्थ अदालतें खुल गई और विभिन्न मामलों की सुनवाई हुई। गत 19 दिसंबर को जारी परिपत्र के अनुसार 8 जनवरी तक अदालतों में वकील, पक्षकार व अन्य फिजिकली उपस्थित हो सकेंगे। जहां आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं या प्रकरण के समयबद्ध निस्तारण के आदेश दिए गए हैं, उन सभी मामलों में साक्ष्यों की रिकॉर्डिंग हो सकेगी। साथ ही दस साल से पुराने मामलों में भी साक्ष्य रिकॉर्ड होगी। जिन मामलों में पक्षकार इच्छुक हैं, उनमें भी साक्ष्य रिकॉर्ड होगी। हालांकि इसके अभाव में 8 जनवरी तक कोई अदालत विपरीत आदेश पारित नहीं कर सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in