all-bharat-darshan-trains-of-irctc-become-full-next-train-proposed-on-1st-april
all-bharat-darshan-trains-of-irctc-become-full-next-train-proposed-on-1st-april 
राजस्थान

आईआरसीटीसी की सभी भारत दर्शन ट्रेनें हुई फुल, अगली ट्रैन 1 अप्रैल को प्रस्तावित

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। कोरोना काल खत्म होने से पहले ही लोगों ने इसे खत्म मान लिया है और धार्मिक यात्राओं का रुझान इस कदर बढ़ा है कि आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही सभी भारत दर्शन यात्राएं फुल बुक हो चुकी है। गत माह ज्योतिर्लिंगयात्रा, 14 फरवरी को दक्षिण दर्शन यात्रा तथा 1 मार्च को जाने वाली पुरी-गंगासागर यात्रा पूर्णतया बुक हो चुकी है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेन्द्र सिंह गुर्जर के अनुसार यात्राओं के ऐसे रुझान पर्यटन की ग्रोथ को इंगित करते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी-गंगासागर यात्रा तो मात्र 6 दिन में ही फुल बुक हो गई। इसकी अधिक मांग को देखते हुए इसी यात्रा को पुन: 1 अप्रैल को चलाने का निर्णय लिया जा रहा है जिसकी घोषणा 2,3 दिन मं कर दी जाएगी। यात्रा 1 मार्च की भांति ही 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पुरी, गंगासागर गया, वैद्यनाथ धाम की यात्रा करवाएगी। ट्रैन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc tourism. com पर उबलब्ध हो जाएगी। इच्छुक यात्री व्हाट्सएप्प नम्बर 9001094705 पर यात्रा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in