Ajmer Master Development Plan Approved
Ajmer Master Development Plan Approved 
राजस्थान

अजमेर मास्टर डवलपमेंट प्लान स्वीकृत

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 04 जनवरी(हि.स.)। अजमेर विकास प्राधिकरण की सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में अजमेर मास्टर डवलपमेंट प्लान नवीन प्रारूप 2013-2033 को स्वीकृति प्रदान की गई। यह बैठक प्राधिकरण को आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान में 80 फीट एवं उससे अधिक चौड़ी सडकों पर मिश्रित भू-उपयोग प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत सड़क की चौडाई के डेढ़ गुना गहराई तक आवासीय वाणिज्यिक एवं संस्थानिक भू-उपयोग अनुज्ञेय है। मास्टर प्लान प्रस्ताव में डवलपमेंट प्रमोशन्स एण्ड कंट्रोल रेग्यूलेशन (डीपीसीआर) का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। इसके अन्तर्गत सड़क की चौड़ाई के अनुसार विभिन्न भूउपयोग अनुज्ञेय किए जा सकेंगे। इससे भूमि संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में सरलता आ जाएगी। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान प्रस्तावों में विभिन्न स्थलों पर विशेष प्रकार की टाउनशिप अथवा सिटी प्रस्तावित की गई है। इनमें फेस्टिवल सिटी एवं पर्यटन सिटी, कॉरपोरेट पार्क, स्पोर्टस सिटी, नोलेज सिटी, ट्रांसपोर्ट हब तथा ऑटोमोबाईल हब शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in