ajmer-agrafort-rail-service-canceled-due-to-kovid-conditions-and-low-passenger-load
ajmer-agrafort-rail-service-canceled-due-to-kovid-conditions-and-low-passenger-load 
राजस्थान

कोविड की परिस्थितियों तथा कम यात्री भार के कारण अजमेर आगराफोर्ट रेलसेवा रद्द

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 04 मई(हि.सं)। रेलवे द्वारा कोविड की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण अजमेर मंडल से संबंधित कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया है तो कुछ के फेरों में कमीकी गई है एवं कुछ रेल सेवाओं का आंशिक रद्दीकरण किया गया है। जानकारी के अनुसार गाडी सं. 02923, अजमेर-आगरा फोर्ट प्रतिदिन स्पेशल 06 मई 2021 से आगामी आदेश तक तथा गाडी सं. 02924, आगरा फोर्ट-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल 06 मई .2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। फेरो में कमी रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) गाडी सं. 02991, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी। इसी तरह गाडी सं. 02992, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 07 मई 2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी। इसके अलावा रेलवे ने गाडी सं. 09666, उदयपुर-खजराहो स्पेशल 06. मई 2021 से आगामी आदेश तक आगरा कैंट से खजराहो तक आंशिक रद्द कर दी है। गाडी सं. 09665, खजराहो-उदयपुर स्पेशल 08 मई .2021 से आगामी आदेश तक खजराहो से आगरा कैंट तक आंशिक रद्द रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप