action-of-municipal-corporation-greater-jaipur-five-marriage-garden-seas-if-ud-tax-and-license-fee-is-outstanding
action-of-municipal-corporation-greater-jaipur-five-marriage-garden-seas-if-ud-tax-and-license-fee-is-outstanding 
राजस्थान

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई: यूडी टैक्स और लाईसेंस शुल्क बकाया होने पर पांच मैरिज गार्डन सीज

Raftaar Desk - P2

जयपुर,12 फरवरी(हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की राजस्व शाखा एवं सतर्कता शाखा द्वारा यूडी टैक्स और विवाह स्थल पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाने वाले मैरिज गार्डनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मानसरोवर जोन में 3 और विद्याधर नगर जोन में 2 मैरिज गार्डन सीज किये गये। उपायुक्त राजस्व नवीन भारद्वाज ने बताया कि आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर कार्यवाही करते हुये गृहकर,नगरीय विकास कर और लाईसेंस फीस बकाया होने पर मानसरोवर स्थित गुड्डू पैराडाईज, संगम गार्डन और स्वर्ण मैरिज गार्डन को सीज किया गया। इन पर क्रमषः 1 लाख 25 हजार, 3 लाख 73 हजार तथा 1 लाख 49 हजार रूपये का शुल्क बकाया था। इसी प्रकार विद्याधर नगर जोन में सीज किये गये कंचन गार्डन पर 2 लाख 84 हजार तथा प्रताप पैराडाईज पर 2 लाख 34 हजार रूपये का शुल्क बकाया था। कार्यवाही होने के बाद मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा बकाया शुल्क जमा करवाने पर सीज खोली गई। गंदगी फैलाने वालों से 7 हजार रूपये जुर्माना वसूला इधर नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुये मालवीय नगर तथा मानसरोवर जोन से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये तथा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना किया। उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा ने बताया कि आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, काॅल सेन्टर एवं पार्षदों से प्राप्त अस्थाई अतिक्रमण की षिकायतों पर कार्यवाही करते हुये मालवीय नगर जोन में सेन्ट्रल पार्क गेट नं. 4, एमडी रोड़, गांधी नगर मोड़, मालवीय नगर जीटी रेल्वे लाईन के पास, जेडीए के सामने मोती डूंगरी क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर 2 कैण्टर सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया। पुलिस निरीक्षक राकेश यादव और उपनिरीक्षक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही के दौरान मानसरोवर जोन में रजत पथ पर अस्थाई अतिक्रमण व सरकारी रोड़ पर गंदगी फैलाने वालों का चालान कर 7 हजार रूपये कैरिंग चार्ज वसूला गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश-hindusthansamachar.in