action-of-municipal-corporation-greater-and-heritage-ten-establishments-seize-on-not-following-the-corona-guidelines
action-of-municipal-corporation-greater-and-heritage-ten-establishments-seize-on-not-following-the-corona-guidelines 
राजस्थान

नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज की कार्रवाई : कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दस प्रतिष्ठान सीज

Raftaar Desk - P2

जयपुर,10 मई (हि.स.)।नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सोमवार को 10 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया। उपायुक्त सिविल लाईन जोन रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में टीम ने न्यू सांगानेर रोड़ स्थित रिलायंस फ्रेश को सीज कर 3 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार राम मंदिर सोडाला में 2 प्रतिष्ठानों को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सीज किया एवं 2 हजार 200 रूपये का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया। इसी प्रकार आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर भागसिंह चौराहा स्थित सुन्दर जनरल स्टोर और प्रसिद्व जनरल स्टोर को सीज किया। इसी प्रकार उपायुक्त हवामहल आमेर जोन सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर जनता मार्केट स्थित आल हेल पिज्जा सेंटर को सीज किया। उपायुक्त मालवीय नगर जोन सुरेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने डेल कंपनी के रिटेल शोरूम मोर्टेल साॅल्यूशन्स एवं अग्रवाल काॅरपोरेशन पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। इसी प्रकार मुरलीपुरा जोन उपायुक्त संतोष कुमार गोयल के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर धाकड़ किराना स्टोर केडिया पैलेस चैराहा एवं ए ब्लाॅक मुरलीपुरा स्कीम पर अंडे की दुकान को 48 घंटों के लिये सीज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर