accused-of-bhanwari-case-shahabuddin39s-health-deteriorated
accused-of-bhanwari-case-shahabuddin39s-health-deteriorated 
राजस्थान

भंवरी मामले के आरोपित शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ी

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 20 मई (हि.स.)। बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपित शहाबुद्दीन की गुरुवार को सेंट्रल जेल में तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच की गई। इसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। उसके कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई है। बता दे कि वर्ष 2011 में एएनएम भंवरी देवी की हत्या के मामले से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। अपने जमाने के कद्दावर किसान नेता रहे परसराम मदेरणा और रामसिंह विश्नोई के बेटों का नाम इस हत्याकांड से जुड़ा। उस समय तत्कालीन गहलोत सरकार में महिपाल मदेरणा प्रदेश के जल संसाधन व जलदाय मंत्री थे जबकि मलखान सिंह विश्नोई लूणी से कांग्रेस के विधायक थे। इस कारण यह मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। इस समय महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा व मलखान विश्नोई का बेटा महेन्द्र विश्नोई अपने परिवार की परम्परागत सीटों से विधायक है। मामले में करीब एक दर्जन से अधिक आरोपित जेल में बंद है। उसमें शहाबुद्दीन भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप