902-new-patients-in-31-districts-of-corona-on-dhulandi-in-rajasthan
902-new-patients-in-31-districts-of-corona-on-dhulandi-in-rajasthan 
राजस्थान

राजस्थान में धुलण्डी के दिन कोरोना के 31 जिलों में 902 नए मरीज

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में सोमवार को धुलण्डी के दिन 31 जिलों में कोरोना के 902 नए पॉजिटिव मिले। राहत यह रही कि प्रदेश के संक्रमण के कारण त्योहार पर किसी मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 267 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई, लेकिन इससे कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी नहीं आई। उल्टे, सक्रिय मामले बढक़र 7794 हो गए। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकारी एजेन्सियों के साथ आमजन में सख्ती और अन्य बंदिशों को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 3 लाख 31 हजार 578 तक पहुंच गई है। सोमवार को जोधपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर जिले से सबसे अधिक संक्रमित सामने आए। अब तक इस महामारी से प्रदेश में 2813 मरीज दम तोड़ चुके है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर से 40, अलवर से 32, बांसवाड़ा से 27, बारां से 9, बाड़मेर से 3, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 39, बीकानेर से 24, बूंदी से 9, चित्तौडग़ढ़ से 51, दौसा से 5, धौलपुर से 3, श्रीगंगानगर से 15, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 135, जैसलमेर से 1, जालोर से 8 मामले सामने आए। जबकि, झालावाड़ से 19, झुंझुनंू से 1, जोधपुर से 142, करौली से 2, कोटा से 86, नागौर से 17, पाली से 18, प्रतापगढ़ से 10, राजसमंद से 19, सीकर से 17, सिरोही से 30, टोंक से 7 और उदयपुर से संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए। प्रदेश में नए मरीजों की रफ्तार के कारण उन जिलों की संख्या लगातार कम हो रही है, जहां पिछले दिनों तक नए मरीज शून्य हो गए थे। सोमवार को प्रदेश में सिर्फ दो जिले ऐसे रहे, जहां नए मरीजों की संख्या शून्य रही। इनमें चूरू तथा सवाई माधोपुर शामिल रहा। ग्यारह जिलों में हालांकि नए मरीजों की संख्या इकलौती संख्या में रहे, लेकिन जिस तेजी से नए मरीजों की तादाद बढ़ रही है, उससे कोरोना के सक्रिय केसेज की संख्या भी रफ्तार पकड़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर