506 years after establishment, Bhil Raja Bansia's statue
506 years after establishment, Bhil Raja Bansia's statue 
राजस्थान

स्थापना के 506 साल बाद लगी भील राजा बांसिया की प्रतिमा

Raftaar Desk - P2

बांसवाड़ा, 14 जनवरी ( हि.स.)। वर्ष 1515 में 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर बांसवाड़ा जिले की स्थापना करने वाले भील राजा बांसिया की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से किया। नगर परिषद बांसवाड़ा की ओर से बनाई गई इस प्रतिमा अनावरण के मौके पर हजारों लोग उपस्थित रहे। अनावरण कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री शांतिलाल धारीवाल, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनक मल कटारा, जनजाति विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी उपस्थिति थे। परिषद की ओर से इस करीब 80 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। हिंदुस्थान समाचार/सुभाष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in