461-anti-kovid-teams-conducted-door-to-door-survey-across-the-city-telling-measures-to-protect-against-kovid
461-anti-kovid-teams-conducted-door-to-door-survey-across-the-city-telling-measures-to-protect-against-kovid 
राजस्थान

शहरभर में 461 एन्टी कोविड टीमों ने घर-घर जाकर किया सर्वे, बताए कोविड से बचाव के उपाय

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। कोविड की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने एवं सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन जयपुर द्वारा जनजागरूकता एवं ‘‘डोर टू डोर सर्वे’’ अभियान जारी है। इसके अन्तर्गत जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सीबीईओ कार्यालय के निर्देशन में 56 कलस्टर प्रभारियों एवं 461 एंटी कोविड टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर घर-घर सर्वे किया एवं कोविड से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार किया। पूरे शहर में कई जगह मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई। अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कार्यालयों से नगर निगम के ई रिक्शा माईक के साथ मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सांगानेर क्षेत्र में शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नगर निगम कर्मचारी एवं आमजन की सहभागिता से ई-रिक्शा माईक के साथ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ प्रातः 8ः30 बजे कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर शहर प्रताप नगर सेक्टर 3 से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में शामिल ई-रिक्शा माईकों की सहायता से गलियों-बाजारों में कोरोना के प्रति सजगता बरतने की जनसामान्य से अपील की गई। इस महामारी की रोकथाम के लिए भीड़-भाड़ नहीं करने, मास्क पहनने एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। कई वार्डों में डोर टू डोर सर्वे किया गया। पूर्वी क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवा महल एवं मालवीय नगर के अंतर्गत एमएनआईटी कच्ची बस्ती, झालाना कच्ची बस्ती सहित सभी विद्यालय परिक्षेत्र के सभी क्लस्टर विद्यालयों व एसीटी टीमों के द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही बाहर जाने सामाजिक दूरी का पालन करने एवं साबुन व सैनिटाइजर के उपयोग के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस के अधीन ब्लॉक क्लस्टर प्रभारी एवं उनके अधीन विद्यालयों द्वारा मोटरसाइकिल रैली एवं ई-रिक्शा माइक द्वारा कोविड से बचाव के लिए जन सामान्य से अपील की गई। एसीटी टीमों द्वारा सिंधी कैंप, बनी पार्क, विद्याधर नगर, सूत मिल, चांदपोल के विभिन्न बाजार सहित करीब दो दर्जन क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे के साथ-साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर,मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में भाी कोविड जन जागरण एवं वैक्सीनेशन के लिए आग्रह, मोटरसाइकिल रैली आदि आदि गतिविधियां आयोजित की गईं एवं स्टिकर एवं पोस्टर वितरित किए गए। एसीटी टीमों द्वारा आमेर एवं मानपुरा सडवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरसी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा जैसे 20 से अधिक क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रचार किया गया। क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा सोमवार को डोर टू डोर सर्वे में कुल 4633 मकानों के 19510 सदस्यों को जागरूक किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर