424118-children-ingested-polio-dose-in-three-days
424118-children-ingested-polio-dose-in-three-days 
राजस्थान

तीन दिन में 4,24,118 बच्चों ने गटकी पोलियो खुराक

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 03 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर में पोलियो रविवार को किसी कारणवश पोलियो ड्रॉप्स से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने हेतु अभियान के दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान अत्यंत सफल रहा। पहले दिन बूथ पर 2,80,570 बच्चों को दवा पिलाई गई जिससे आगे बढ़ते हुए घर-घर जाकर पहले दिन 92,597 और दूसरे दिन 50,951 बच्चों को दवा पिलाई गई। यानि की 4,21,122 के लक्ष्य के विरुद्ध 100.7 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए 4,24,118 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दलों द्वारा दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढूंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य किया गया। अभियान के अंतिम दिन 2,879 टीमें कुल 1,46,420 घरों तक पहुंची और 44,377 बच्चों को दवा पिलाई। इसी दौरान गली-मौहल्लों व विद्यालयों में 2,483 बच्चों को प्रतिरक्षित किया। ट्रांजिट टीमों द्वारा बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि पर 2,230 बच्चों को ओपीवी की खुराक दी गई। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग की गई। शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों के पोलियो वैक्सीन पीने के साथ ही यह चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/-hindusthansamachar.in