39hindu-rashtra-jagriti-sabha39-on-sunday-to-raise-the-voice-of-hindu-nation
39hindu-rashtra-jagriti-sabha39-on-sunday-to-raise-the-voice-of-hindu-nation 
राजस्थान

हिन्दू राष्ट्र की आवाज बुलंद करने के लिए 'हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा' रविवार को

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हिन्दू जनजागृति समिति अखंड कार्यरत है। धर्मशिक्षण, धर्मजागृति, धर्मरक्षण, राष्ट्ररक्षण और हिंदूसंगठन यह समिति के कार्य के पंचसूत्र है। इसके लिए समिति की ओर से अधिवेशन, धर्मशिक्षणवर्ग, व्याख्यान, आंदोलन, सभा की जाती है। हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा यह समिति के उपक्रम से जुडा महत्त्वपूर्ण सूत्र है। समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया ने गुरुवार को बताया कि हिन्दू राष्ट्र की आवाज बुलंद करने के लिए हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा ऑनलाईन रविवार 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से देशभर में अभी तक 1896 सभाएं हुई है और उस माध्यम से धर्माचरणी हिन्दुओं का कृतिशील संगठन निर्माण हो रहा है। इन सभाओं से सर्वप्रथम दिया गया धर्माधिष्ठित हिंदू राष्ट्र स्थापना का नारा अभी देशव्यापी हुआ है। यही नारा बुलंद करने के लिए समिति की ओर से 'ऑनलाइन हिन्दू राष्ट्र.जागृति सभा का' आयोजन किया गया है। कोरोना से निर्माण हुई प्रतिकूल परिस्थिती, समिती के धर्मप्रसार कार्य को प्रतिबंधित नही कर सकी। समिति ने इस काल में सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मप्रसार का कार्य निरंतर शुरू रखा है । -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in