36-cryogenic-oxygen-tanks-and-other-materials-presented-to-the-medical-minister
36-cryogenic-oxygen-tanks-and-other-materials-presented-to-the-medical-minister 
राजस्थान

चिकित्सा मंत्री को भेंट किए 36 क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक व अन्य सामग्री

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 15 जून(हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय निवास पर मंगलवार को सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंडिया द्वारा 36 क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक, 1500 पीपीई किट, 8 हजार एन-95 मास्क, 1200 चश्मे, 1000 सेनेटाइजर एवं 2000 वीटीएम उपलब्ध करवाई गई। इनकी अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आवश्यक लिक्विड ऑक्सीजन को स्टोरेज करने के लिए ये टैंक काम में आते हैं। एक क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक की 1 लाख 95 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज क्षमता है। उन्होंने बताया कि प्राप्त ऑक्सीजन टैंकों में से 12 टैंक एसएमएस मेडिकल कॉलेज, 12 एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर और 12 जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर भिजवाए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मातृ-शिशु अस्पतालों व अन्य चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकीय ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध कराई जाने वाली लिक्विड ऑक्सीजन के लिए ये टैंक बेहद उपयोगी साबित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, यूएसए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंडिया के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य के अधीन आईडीएसपी कार्यक्रम से संबंधित प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं रोगों के आउटब्रेक इन्वेस्टीगेशन में सहयोग प्रदान करता है। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ के के शर्मा, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, सीडीसी के प्रतिनिधि डॉ मयंक द्विवेदी, डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर