22-crore-rupees-dedication-for-construction-of-ram-temple-from-ajmer-department
22-crore-rupees-dedication-for-construction-of-ram-temple-from-ajmer-department 
राजस्थान

अजमेर विभाग से राम मंदिर निर्माण के लिए बाइस करोड़ रुपए का समर्पण प्राप्त

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 03 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर- पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने कहा कि साधु संतों के आशीर्वाद से समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भगवान श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण किया है। भगवान राम प्रत्येक भारतवासी के आस्था का केंद्र हैं। ऐसे में समाज का प्रत्येक वर्ग जाति, धर्म, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बालक, निशक्तजन, दिव्यांग, दैनिक मजदूरी करने वाले आर्थिक स्थिति के कमजोर समाज के लोग आदि सभी ने मिलकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि प्रदान की है। चित्तौड़ प्रांत करीब 160 करोड़ रुपए की राशि समर्पण हुई है। चित्तौड़ प्रांत के अभियान प्रमुख कौशल ने बताया कि चित्तौड़ प्रांत में राजनीतिक दृष्टि से 13 जिले शामिल किए गए हैं इन 13 जिलों को 8 विभागों में 154 खंड में 1941 मंडलों में 740 बस्तियों में और बस्तियों को 15302 गांव में तथा 30 लाख 88 हजार 450 परिवारों तक संघ के 97 हजार 734 कार्यकर्ता 18 हजार 305 टोलियां वह 2580 मातृशक्ति ने मिलकर डेढ़ माह चले इस अभियान में चित्तौड़ प्रांत से 160 करोड रुपए की समर्पण राशि प्राप्त की है। अजमेर विभाग अभियान प्रमुख शशि प्रकाश इंदौरिया ने बताया कि चित्तौड़ में आयोजित समापन समारोह में अजमेर विभाग के जिला अभियान प्रमुख अभिषेक पारीक ने अभियान से संबंधित अजमेर विभाग का संपूर्ण ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया इंदौरिया ने बताया कि अजमेर विभाग से राम मंदिर निर्माण के लिए बाइस करोड़ रुपए का समर्पण प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अजमेर विभाग के 12 सौ गांव में 500 टोलिया में 2000 कार्यकर्ता और 200 मातृशक्ति द्वारा घर.घर संपर्क कर भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए चलाए अभियान के दौरान 22 करोड़ रुपए की समर्पण राशि समाज के बीच से प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह और अधिक तब बड़ा जब समाज में समर्पण राशि प्राप्त करने गए कार्यकर्ताओं को समाज के बीच कई ऐसे अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिले जिसमें अपने आर्थिक क्षमता से अधिक समाज के बंधुओं ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि कार्यकर्ताओं को प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर