15 thousand student promotes of Integrated Course, B.Ed. and Due Papers of Brij University
15 thousand student promotes of Integrated Course, B.Ed. and Due Papers of Brij University 
राजस्थान

बृज विश्वविद्यालय के इंटीग्रेटेड कोर्स, बीएड और ड्यू पेपर के 15 हजार स्टूडेंट प्रमोट

Raftaar Desk - P2

भरतपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने इंटीग्रेटेड कोर्स, बीएड प्रथम वर्ष और ड्यू पेपर वाले स्टूडेंट को प्रमोट करने का निर्णय किया है। इसका फायदा करीब 15 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा। इसकी मंजूरी परीक्षा समिति और सब कमेटी से ले ली गई है और प्रपोजल बना कर अकादमिक परिषद को भेज दिया गया है, जहां प्रस्ताव पास करने की औपचारिकता अगले माह होने वाली बैठक में कर ली जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने डीग के कठैरा गांव को गोद लेने का फैसला किया है। यहां सेवा और शिक्षा कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बीते दिनों छात्र संगठनों की ओर से कोरोनाकाल का तर्क देकर इंटीग्रेटेड कोर्स, बीएड प्रथम वर्ष और ड्यू पेपर वाले स्टूडेंट को प्रमोट करने की मांग की जाती रही है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने कमेटियां बनाईं, जिन्होंने पॉजिटिव रिपोर्ट दी है। सहायक रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. फरवट सिंह के अनुसार बीएड प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है। उन्हें द्वितीय वर्ष की परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर प्रथम वर्ष के लिए 5 प्रतिशत बोनस अंक के साथ पास किया जाएगा। इसी प्रकार इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड और बीएससी बीएड के सभी प्रथम/द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। इसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की परीक्षा में मिलने वाले अंकों में 5 प्रतिशत का बोनस देकर मार्कशीट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट को प्रथम वर्ष में आए अंकों में 5 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा तृतीय वर्ष के स्टूडेंट को द्वितीय वर्ष में मिले अंक और 5 प्रतिशत बोनस के साथ पास किया गया है। साथ ही स्नातक कक्षाओं में ग्रेस और ड्यू पेपर के कारण फेल माने जा रहे सभी स्टूडेंट को मिनिमम पासिंग माक्र्स देकर प्रमोट कर दिया गया है। इससे करीब 15 हजार स्टूडेंट को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने डीग के कठैरा गांव को गोद लेकर सेवा और शिक्षा कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया है। इसकी शुरुआत सोमवार से की जाएगी। इसके तहत सोमवार को गांव में जरूरतमंदों को 100 कंबल और 4 सिलाई मशीन वितरित की जाएंगी। इसके अलावा स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in