पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले पर विधानसभा में हंगामा
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले पर विधानसभा में हंगामा 
पंजाब

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले पर विधानसभा में हंगामा

Raftaar Desk - P2

आप व एलओपी विधायकों ने सरकार को घेरा चंडीगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। पंजाब विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों ने कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के इस्तीफे की मांग तक कर डाली। मानसून सत्र के दौरान दिवंगतों को श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद स्पीकर राणा केपी ने जैसे ही सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया तो आप विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने स्कॉलरशिप घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि 248 करोड़ में से कुछ पैसा ऐसी संस्थाओं को दिया गया है जो वजूद में ही नहीं हैं। आप विधायक कुलतार सिंह संधवा ने भी साधू सिंह धर्मसोत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा इस घोटाले में कई अधिकारी भी लिप्त हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए। स्थिति को संभालते हुए साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि वह किसी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री अगर चाहे तो जांच करवा सकते हैं। उन्होंने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए इस मामले में घसीटा जा रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/नरिंदर जग्गा-hindusthansamachar.in