पंजाब विधानसभा में गलवान वैली के शहीदों को श्रद्धांजलि
पंजाब विधानसभा में गलवान वैली के शहीदों को श्रद्धांजलि 
पंजाब

पंजाब विधानसभा में गलवान वैली के शहीदों को श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

बलबीर सिंह सीनियर व गुरदास बादल समेत कई को किया याद चंडीगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। पंजाब विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को गलवान वैली में शहीद हुए सैनिकों, स्वतंत्रता सैनानियों समेत कई महान विभूतियों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता पूर्व सांसद गुरदास बादल को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि गुरदास बादल ने अपने जीवन के दौरान न केवल समाज के दबे-कुचले वर्ग की आवाज को उठाया बल्कि उन्होंने साफ-सुथरी राजनीति को बढ़ावा दिया। मुख्यमंत्री ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी पदमश्री बलबीर सिंह सीनियर को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि उन्होंने समूचे विश्व में अपनी पहचान बनाई। सदन में पूर्व मंत्री हरी सिंह जीरा, जस्टिस सतपाल बांगड़, हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह के अलावा शहीद सैनिक नायब सूबेदार मनदीप ङ्क्षसह, नायब सूबेदार सतनाम सिंह, नायक राजेश कुमार, राजविंदर सिंह, नायक सलीम खान, नायक गुरचरण सिंह, सिपाही गुरलिंदर सिंह, लखवीर सिंह, गुरतेज सिंह के अलावा आर्टिस्ट सतीश गुजराल को पंजाब विधानसभा में श्रद्धांजलि भेंट की गई। इसके अलावा सदन में स्वतंत्रता सेनानी सुच्चा सिंह, प्यारा सिंह, तख्त सिंह, अजीत सिंह, विक्रम सिंह, संतोख सिंह, दलीप सिंह व इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को सदन में श्रद्धांजलि भेंट की गई। सदन ने धर्मगुरू आचार्य महाप्रज्ञ तथा विधायक अरूण डोगरा की मांग सुरिंदर डोगरा को भी श्रद्धांजलि दी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कोरोना के दौरान मारे गए सैकड़ों लोगों को भी सदन में श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा। जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया। आप विधायक कुलतार सिंह संधवा ने साहित्यकार बलदेव सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करने की सिफारिश की। विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह के आहवान पर दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि भेंट की। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/नरिंदर जग्गा-hindusthansamachar.in