ssp-sought-from-jagraon-to-report-on-the-case-of-being-taken-captive-to-death
ssp-sought-from-jagraon-to-report-on-the-case-of-being-taken-captive-to-death 
पंजाब

एसएसपी जगराओं से मांगी बंदी बना कर मौत के घाट उतारने के मामले की रिपोर्ट

Raftaar Desk - P2

-पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन ने दलित परिवार की शिकायत पर की सुनवाई जगराओं, 05 जून (हि.स.) । लुधियाना के निकट गांव लताला की रहने वाली सर्वजीत कौर की शिकायत की सुनवाई करते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के मेंबर डाक्टर तरसेम सिंह सियालिका ने एस.एस.पी जगराओं को इसकी रिपोर्ट देने को कहा। आयोग के सदस्य की तरफ से इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट 21 जून तक देने को कहा है। सर्वजीत कौर ने अपनी दी शिकायत में बताया कि राज कुमार पर बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया और मारपीट की गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई थी लेकिन थाना जोधां की पुलिस ने अभी तक आरोपितों के खिलाफ जो धाराएं बनती हैं , उसके तहत कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस काफी समय से टाल मटोल कर रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सियालका ने बताया कि उच्च जाति के कुछ परिवारों की तरफ से दलित औरत के निकटतक रिश्तेदार को मौत के घाट उतारने व बच्चे को बुरी तरह से प्रताड़ित करने की शिकायत मिली है। कमिशन को पता चला है कि शिकायतकर्ता के साथ भी मारपीट भी हुई है। राज कुमार को बंदी बना कर उसको प्रताड़ित करते हुए बुरी तरह से मारपीट की गई। जख्मों की ताव न सहते हुए राजकुमार ने अस्प्ताल में दम तोड़ दिया। पर काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं की जा रही है। पुलिस ने अपने कर्तव्य मं कोताही दिखा रही है। डाक्टर सियालिका ने बताया कि इस मामले से संबंधित दस्तावेज देखने के लिए एस.एस.पी जगराओ से विभागीय स्तर पर की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। ताकि फाइल को देखते के बाद कमिशन मामले को मजबूती से आगे ले जाकर उसमें बनती धाराओं की बढोतरी करवा सके। पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ दिलवाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार