punjab-government-will-pay-10-lakhs-for-the-treatment-of-late-namdar-singer-sardul
punjab-government-will-pay-10-lakhs-for-the-treatment-of-late-namdar-singer-sardul 
पंजाब

दिवंगत नामवर गायक सरदूल के उपचार के 10 लाख अदा करेगी पंजाब सरकार

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 24 फरवरी (हि.स.)। चार माह के उपचार उपरांत दुनिया से विदा हुए नामी पंजाबी गायक और कलाकार सरदूल सिकंदर के उपचार का खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी। डेढ़ माह से वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। उनके उपचार का बिल 10 लाख रुपये आया है। आज पंजाब मंत्री मंडल की बैठक में मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि नामी गायक सरदूल के परिवार के पास अस्पताल का बिल अदा करने के लिए राशि नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि निजी अस्पताल का बकाया भुगतान न करने के कारण सरदूल के शरीर को उसके परिवार को देने में कोई बाधा उत्पन्न न करें। बाद में शाम को अस्पताल ने सरदूल का शव उनके परिजनों को सौंप दिया।शव को उनके खन्ना के करीब गाँव में ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाबी के नामवर गायक सरदूल सिकंदर का आज दोपहर निधन हो गया था। वे 60 वर्ष के थे। सिकंदर गत डेढ़ माह से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा