Gold Smuggling
Gold Smuggling 
पंजाब

Gold Smuggling: दुबई से इस तरह सोना छिपाकर ला रहा था शख्स, जानकर उड़ जाएंगे होश, एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा

चंडीगढ़, हि.स.। कस्टम विभाग ने बीती रात अमृतसर हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से एक किलो से अधिक सोना बरामद किया है। वह दुबई से अपने गुप्तांगों में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दुबई से लौटे एक यात्री को किया डिटेन

कस्टम विभाग को सोने की तस्करी किये जाने का इनपुट मिला था। कस्टम विभाग ने बीती रात दुबई से लौटे एक यात्री को डिटेन किया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाए गए सोने के पेस्ट के 3 कैप्सूल्स के बारे में जानकारी दी। कस्टम विभाग ने उसके प्राइवेट पार्ट से सोने की पेस्ट जब्त की, तो उसका वजन 1.183 किलोग्राम था। उसे प्योर गोल्ड में बदला गया, जिसका कुल वजन 844.80 ग्राम निकाला। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 49.94 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग के अनुसार वह इस तरीके से सोना छिपाकर लाया था कि वह बॉडी स्कैनर में भी पकड़ा न जा सके। यात्री के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।