bar-council-expelled-from-punjab39s-advocate-general
bar-council-expelled-from-punjab39s-advocate-general 
पंजाब

पंजाब के एडवोकेट जनरल को बार कौंसिल ने सदस्यता से बाहर निकाला

Raftaar Desk - P2

-अकाली दल ने ए जी को हटाने की मांग की चंडीगढ़ 01फरवरी ( हि स ) : अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि वे एडवोकेट जनरल अतुल नंदा जिसे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से बाहर निकाला गया था , को बर्खास्त कर किसी सक्षम वकील को इस पद पर नियुक्त करें। एक ब्यान में अकाली दल के विधायक दल के नेता शरनजीत सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि बार एसोसिएशन ने अतुल नंदा पर संस्था को धमकी देने का आरोप लगाया था , जिससे वह उन्हे बाहर निकालने के लिए यह सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा था। उन्होने कहा कि अब नंदा ने बार एसोसिएशन का भी विश्वास खो दिया है ,उन्हे एडवोकेट जनरल के पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए। ढ़िल्लों ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अतुल नंदा अक्षम वकील थे, जिन्होने महत्वपूर्ण मामलों में राज्य के हितों से समझौता किया था, जिसके परिणामस्वरूप हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। पीएसपीसीएल कोयला वाशिंग घोटाले में एजी आॅफिस तथा निजी खिलाड़ियों के बीच अन्य विवादों के कारण 4300 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि इसी तरह नंदा के नेतृत्व में राज्य ने कई महत्वपूर्ण मामलों को खो दिया, क्योंकि एसवाईएल नहर मुददे सहित प्रमुख मुददों पर राज्यो की स्थिति नंदा के नेतृत्व में खराब डिफैंस के कारण कमजोर हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंदर जग्गा / संजीव-hindusthansamachar.in