83 cases registered for cheating lakhs of rupees in the name of sending abroad
83 cases registered for cheating lakhs of rupees in the name of sending abroad 
पंजाब

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में 83 मामलें दर्ज

Raftaar Desk - P2

45 टीमों ने ट्रैवल एजेंटों के आफिसों में की चैकिंग, 184 लोग नामजद लुधियाना, 1 जनवरी (हि.स ) : लोगों को विदशे भेज कर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस कमिशनरेट की पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 83 मामलें दर्ज किए। पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल के अनुसार इस काम के लिए 45 टीमें गठित की गई थी, जिन्होंने पुलिस कमिशनरेट के अधीन आते इलाकों में ट्रैवल एजेंटो के आफिस में जाकर चेकिंग की और टीमों ने अवैध रूप से आफिस चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 184 लोगों को धोखाधड़ी करने व इम्मीग्रेशन एक्ट के अधीन नामजद किया है। पुलिस कमिशनर ने बताया कि पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि लोग अवैध रूप से ट्रैवल एजेंट का आफिस चला रहे है। आफिस चलाने वाले यह एजेंट लोगों को कनैडा, अमेरिका, मलेशिया, सिंगापुर व अन्य स्थानों पर भेजने व नौकरी के साथ इम्मीग्रेशन दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए बटोर रहे थे। इस बात का संज्ञान लेते हुए पुलिस की तरफ से इतने बडे स्तर पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अन्य ट्रैवल एजेंटों के आफिस में जाकर चेकिंग की जाएगी और उनके दस्तावेज व लाइसेंस चैक किए जाएगें। जिन लोगों के खिलाफ मामलें दर्ज किए गए है उनको पकड़ने के लिए टीमों को रेड करने के लिए कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश गौतम /नरेन्द्र जग्गा-hindusthansamachar.in