40-cases-registered-for-violating-the-instructions-of-corona-epidemic
40-cases-registered-for-violating-the-instructions-of-corona-epidemic 
पंजाब

कोरोना महामारी की हिदायतों की उल्लघंना करने पर 40 मामलें दर्ज

Raftaar Desk - P2

लुधियाना, 21 अप्रैल (हि.स) कोरोना महामारी की हिदायतों की उल्लघंना करने के आरोप में पुलिस कमिशनरेट लुधियाना में पुलिस की तरफ से 5 दिनों में 40 मामलें दर्ज कर 50 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पब्लिक की सहायता के लिए हर समय तैयार है। लेकिन इस महामारी के दौरान अगर कोई भी हिदायतों की उल्ल्घंना करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कोरोना के बढ़ रहे करोप को देखते हुए पुलिस की तरफ से सख्ती की जा रही है ताकि लोगों का बचाव किया जा सके। जनता को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक क्फर्य लगाया गया है ताकि इस मुश्किल की घड़ी पब्लिक के सहयोग से इस महामारी पर काबू पाया जा सके। पुलिस कमिशनर ने बताया कि लुधियाना के निवासियों की तरफ से काफी सहयोग दिया जा रहा है , लेकिन कुछ गैर जिम्मेवार लोग व दुकानदार क्फर्यू के दौरान निर्धारित समय के बाद भी अपनी दुकानें खोलते है, इस तरह के लोग अपने लिए, अपने परिवार के लिए और आम जनता के लिए कोविड 19 के फैलाने का खतरा पैदा कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार/ नरेंदर जग्गा