राजगृह की रक्षा राष्ट्रीय स्मारक की तरह होनी चाहिए:समरसता मंच
राजगृह की रक्षा राष्ट्रीय स्मारक की तरह होनी चाहिए:समरसता मंच 
महाराष्ट्र

राजगृह की रक्षा राष्ट्रीय स्मारक की तरह होनी चाहिए:समरसता मंच

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 09 जुलाई (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के दादर के निवासस्थान राजगृह पर हुए हमले की कड़ी निंदा समरसता मंच ने की है। मंच के निमंत्रक डॉ. रमेश पांडव ने राजगृह की रक्षा राष्ट्रीय स्मारक की तरह करने की भी मांग की है। यह जानकारी विश्व संवाद केंद्र ने दी है। रमेश पांडव ने बताया कि मंगलवार की रात को अज्ञात लोगों ने राजगृह पर हमला किया और वहां तोड़ फोड़ की है। इस तरह की घटना से सामाजिक सौहाद्र्र को ठेस पहुंचती है । इसलिए राज्य सरकार को इस मामले में तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। पांडव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक संशयित आरोपित को हिरासत में लिया है। पुलिस को इस आरोपित से गहन पूछताछ कर असली आरोपितों का पता व उनके मकसद की जानकारी लेना चाहिए। साथ ही राज्यसरकार की ओर से राजगृह की एक राष्ट्रीय स्मारक की तरह रक्षा की की जानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in