भारी बारिश से वसई के कई जगहों पर जलभराव
भारी बारिश से वसई के कई जगहों पर जलभराव 
महाराष्ट्र

भारी बारिश से वसई के कई जगहों पर जलभराव

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 04 अगस्त, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई तहसील क्षेत्र में सोमवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह जल भराव की समस्या देखी गई। सड़कों पर पानी बह रहा था। निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुस गया। मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम रहा है। जानकारी के अनुसार वसई तालुका के विरार, नालासोपारा व वसई में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आए। मुंबई अहमदाबाद हाइवे के नायगांव स्थित मालजीपाडा इलाके में पानी भरने से कई घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। इसी तरह नालासोपारा के धानिवबाग व गौराईपाडा इलाके में पहाडिय़ों का पानी बहने से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात दिखे। जिससे कुछ घंटों के लिए यातायात ठप रहा। वसई, नालासोपारा व विरार के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उनका काफी नुकसान हो गया। नालासोपारा पूर्व के गौराई पाडा, जीवन नगर, ठाकुर नगर आदि जगहों पर भारी जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in