बिल्डरों को फायदा पहुचाने के लिए दी गई प्रीमियम में छूट-भाजपा
बिल्डरों को फायदा पहुचाने के लिए दी गई प्रीमियम में छूट-भाजपा 
महाराष्ट्र

बिल्डरों को फायदा पहुचाने के लिए दी गई प्रीमियम में छूट-भाजपा

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 18 सितंबर (हि. स.)। राज्य सरकार ने बिल्डरों को फायदा पहुचाने और कोरोना काल मे छाई मंदी को दूर करने के लिए बिल्डरों को प्रीमियम शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया।राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का भुगतान मुंबई मनपा को सहना पड़ेगा।मनपा की प्रीमियम पर होनी वाली कमाई घट जाएगी जिसको लेकर भाजपा नेता प्रभाकर शिंदे ने सवाल खड़ा किया है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लिखे पत्र में प्रभाकर शिंदे ने कहा है कि राज्य सरकार 500 वर्ग फुट तक के घरों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है लेकिन अभी तक सरकार दो अधिवेशन बीत जाने के बावजूद जीआर नही निकाल पाई है जससे आम जनता को लाभ नही मिल रहा ।मनपा प्रशासन भी असमंजस में पड़ा है।अब सरकार ने मनपा द्वारा इमारत बनाने के लिए दी जाने वाली एफएसआई का मनपा प्रीमियम लेती है जिसका उपयोग लोगो को मूलभूत सुविधा देने में किया जाता है।राज्य सरकार द्वारा प्रीमियम में 50 प्रतिशत छूट देने का लिए गए निर्णय पर शिंदे ने कहा है कि इसका आम जनता को क्या लाभ मिलेगा।बिल्डर घर खरीदार को घर के दाम कम कर देगा क्या।घर की कीमत हर बिल्डर अपने हिसाब से रखता है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in