बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के मध्य सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे
बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के मध्य सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे 
महाराष्ट्र

बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के मध्य सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 22 दिसम्बर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर के मध्य सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के 34 फेरे चलाये जाएंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन सं. 02979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 24/12/2020 से 30/01/2021 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 17.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन जयपुर से 23/12/2020 से 29/01/2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में प्रथम एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 02979 विशेष ट्रेन की बुकिंग 23 दिसम्बर, 2020 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आइआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in