पालघर के नागरिकों को गैस पाइपलाइन की डिपॉजिट में 90 प्रतिशत छूट
पालघर के नागरिकों को गैस पाइपलाइन की डिपॉजिट में 90 प्रतिशत छूट 
महाराष्ट्र

पालघर के नागरिकों को गैस पाइपलाइन की डिपॉजिट में 90 प्रतिशत छूट

Raftaar Desk - P2

विधायक क्षितिज ठाकुर ने गैस आपूर्ति कंपनी से किया था अनुरोध मुंबई, 15 अक्टूबर, (हि. स.)। बहुजन विकास आघाड़ी (बीवीए) के विधायक क्षितिज ठाकुर ने कुछ दिन पहले पालघर जिले में गैस आपूर्ति करने वाली प्रभारी कंपनी गुजरात गैस लिमिटेड से अनुरोध किया था कि वह गैस पंजीकरण के लिए आवश्यक जमा राशि को माफ करे। गुजरात गैस लिमिटेड ने विधायक के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 90 फीसदी तक राशि माफ करने की स्वीकृति दी है। इससे पहले, आपूर्ति के लिए गैस पाइपलाइन पंजीकरण जमा राशि की कीमत 5,618 रुपये थी। अब केवल 500 रुपये की जमा राशि पर एक ग्राहक सेवा का लाभ उठा सकेगा। गुजरात गैस लिमिटेड के उपाध्यक्ष, नवीन शर्मा ने एक पत्र में क्षितिज ठाकुर को कहा कि इन संकटों के समय और आपके अनुरोध को देखते हुए, हम जमा राशि को घटाकर केवल 10 प्रतिशत कर रहे हैं। इस संबंध में 28 सितंबर को नालसोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने गैस एजेंसी से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की वजह से वित्तीय संकट के कारण एक आम आदमी को जमा राशि को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इसे माफ किया जाए। विधायक क्षितिज ठाकुर ने कहा कि हम इस कदम को सफल बनाने के लिए एजेंसी और इसके लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं। केवल इस तरह के फैसलों के कारण ही हम एक साथ आगे बढ़ सकते हैं। इस कदम से आम आदमी को बहुत फायदा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in