डिजिटल तकनीक की मदद से देंगें कोरोना संकट को मात : सुभाष देसाई
डिजिटल तकनीक की मदद से देंगें कोरोना संकट को मात : सुभाष देसाई 
महाराष्ट्र

डिजिटल तकनीक की मदद से देंगें कोरोना संकट को मात : सुभाष देसाई

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 24 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने विश्वास जताया है कि डिजिटल तकनीक और उपकरणों की मदद से हम कोरोना जैसे संकट को आसानी से मात दे सकते हैं। कॉन्फिड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रिज (सीआईआई) की ओर से आयोजित ‘सीआईआई हॉस्पिटल टेक-2020’ प्रदर्शनी का उद्घाटन उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के हाथों किया गया। इस अवसर पर देसाई ने उक्त बातें कही। इस अवसर पर ब्रिटीश उप उच्चायुक्त एलन गेमेल, डॉ. रमाकांत देशपांडे, सुधीर मेहता, जॉय चर्कवर्ती आदि उपस्थित थे। देसाई ने कहा कि राज्य सरकार कोविड संकट पर मात करने के लिए सर्वोपरि प्रयत्न कर रही है। कोरोना जांच की प्रयोगशाला की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। आईसीयू बेड्स, आक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई गई है। आने वाले दिनों में नई तकनीकी ज्ञान की सहायता से रोगियों की जांच की जाएगी। प्रतिदिन डेढ़ लाख जांच करने की सरकार की मानसिकता है। देसाई ने कहा कि मेरा परिवार, मेरी जबाबदारी योजना सरकार ने शुरू की है। इसके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है। नई तकनीकी का उपयोग करके कोरोना को अवश्य मात दी जाएगी। राज्य सरकार सीआईआई की ओर से कार्यान्वित की जा रही टेली-आईसीयू परियोजना के लिए हर संभव सहयोग करेगी। हिन्दुस्थान समाचार / विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in