जल संवर्धन मंत्री शंकरराव गडाख शिवसेना में शामिल
जल संवर्धन मंत्री शंकरराव गडाख शिवसेना में शामिल 
महाराष्ट्र

जल संवर्धन मंत्री शंकरराव गडाख शिवसेना में शामिल

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 11 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के जल संवर्धन मंत्री शंकर राव गडाख मंगलवार को मातोश्री बंगले पर आयोजित सादे समारोह में शिवसेना में शामिल हो गए। मौके पर शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शंकर राव गडाख का पार्टी में स्वागत किया है। इस अवसर पर शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार शंकर राव गडाख अहमद नगर जिले के नेवासा विधानसभा क्षेत्र से 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में विजयी हुए थे। चुनाव जीतने के बाद शंकर राव गडाख सीधे मातोश्री पर पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मिले थे। उस समय गडाख ने उद्धव ठाकरे को कहा था कि सत्ता आए या न आएं वह शिवसेना के साथ हैं। इसी वजह से उद्धव ठाकरे ने सरकार बनने पर शंकर राव गडाख को कैबिनेट मंत्री बनाया था। मंगलवार को शंकरराव गडाख शिवसेना में शामिल हो गए हैं, इससे अहमदनगर में शिवसेना मजबूत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in