western-railways-transported-354-million-tonnes-of-material-in-april
western-railways-transported-354-million-tonnes-of-material-in-april 
महाराष्ट्र

पश्चिम रेलवे ने अप्रैल में 3.54 मिलियन टन सामग्री का परिवहन किया

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 20 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में भी सामान्य आवश्यक वस्तुओं के साथ ही जरूरी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति जारी रखा है। पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में अब तक देश के विभिन्न भागों में अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 46 पार्सल ट्रेनें चलाई हैं। इस अवधि के दौरान मालगाड़ियों में लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.02 मिलियन टन की तुलना में 3.54 मिलियन टन रहा। यह पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल के निरंतर मॉनिटरिंग के कारण संभव हुआ है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने 1 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2021 तक 3.54 मिलियन टन सामग्री का परिवहन किया है। इस अवधि के दौरान अपनी विभिन्न पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से 16 हजार टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं का परिवहन किया है, जिसमें कृषि उत्पाद, दवाएं, चिकित्सा उपकरण, मछली, दूध आदि शामिल हैं। इस परिवहन के माध्यम से लगभग 5.85 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त हुआ। 6442 टन से अधिक भार और वैगनों के शत-प्रतिशत उपयोग के साथ पश्चिम रेलवे द्वारा नौ दूध विशेष ट्रेनें भी चलाई गईं। इसी तरह लगभग 2544 टन भार के अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 11 कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी चलाई गईं। इसके अतिरिक्त 3632 टन भार वाले 7 इंडेंटेड रेक भी शत-प्रतिशत उपयोग के साथ चलाये गए। किसानों को उनके उत्पादों के लिए नए बाजार उपलब्ध कराने और किफायती तथा तेज परिवहन के लिए इस अवधि में विभिन्न मंडलों से लगभग 4338.86 टन भार के साथ 19 किसान रेलें भी चलाई गईं। ठाकुर ने बताया कि इस अवधि के दौरान 22 मार्च, 2020 से 18 अप्रैल, 2021 तक 85.43 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मालगाड़ियों के कुल 37,748 रेक चलाये गये। 78.683 मालवाहक ट्रेनों को अन्य जोनल रेलवे के साथ इंटरचेंज किया गया, जिसमें अलग-अलग इंटरचेंज पॉइंट पर 39,413 ट्रेनों को हैंडओवर किया गया और 39,270 ट्रेनों को टेकओवर किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप