western-railway-rs-327-crore-revenue-received-in-ticket-testing-campaign
western-railway-rs-327-crore-revenue-received-in-ticket-testing-campaign 
महाराष्ट्र

पश्चिम रेलवे : टिकट जांच अभियान में 3.27 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 09 फरवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा 15 जून, 2020 से 8 फरवरी, 2021 तक उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेनों में गहन और नियमित टिकट जांच अभियान चलाकर जुर्माने के रूप में 3.27 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन जांचों के दौरान 89,038 मामलों का पता लगाया गया और जुर्माने के रूप में 3.27 करोड़ रुपये की वसूली की गई। इनमें से उपनगरीय खंड पर लगभग 70,316 मामलों में दंड के रूप में 1.79 करोड रु. की वसूली की गई। गैर-उपनगरीय ट्रेनों में अभियान के दौरान वरिष्ठ नागरिक कोटा के दुरुपयोग, अनियमित टिकटों पर यात्रा, सिस्टम जेनरेटेड टिकटों का ई-टिकटों में अनुचित रूपांतरण, टिकटों के रंगीन जेरोक्स के साथ यात्रा, फर्जी आईडी कार्ड के साथ यात्रा, टिकटों का हस्तांतरण जैसी अनियमितताएं मुख्य रूप से पाई गईं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को असुविधा से बचने और सम्मान के साथ करने के लिए उचित एवं वैध रेल टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in