western-railway--summer-special-train-between-bandra-terminus-and-gorakhpur
western-railway--summer-special-train-between-bandra-terminus-and-gorakhpur 
महाराष्ट्र

पश्चिम रेलवे : बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर के बीच समर स्‍पेशल ट्रेन

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 16 जून, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरों का परिचालन करेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19 जून 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 18 जून, 2021 को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन न. 05404 के अतिरिक्त फेरे की बुकिंग 17 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप