university-examinations-will-be-online-in-maharashtra
university-examinations-will-be-online-in-maharashtra 
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में ऑनलाइन होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 22 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सूबे की सरकार ने राज्य के सभी 13 विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। यह घोषणा गुरुवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने की। उच्चच शिक्षा मंत्री सामंत ने सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा के लिए मशीनरी को सुसज्जित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा लेने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों से अनुरोध किया गया है कि यदि परीक्षा के समय विद्यार्थियों के सामने कोई तकनीकी समस्या आती है, तो उसके समाधान के लिए प्रबंध किए जाने चाहिए। एक भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए तैयारियां की जानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय