unique-initiative-of-the-girl-child-to-overcome-the-lack-of-blood-in-palghar
unique-initiative-of-the-girl-child-to-overcome-the-lack-of-blood-in-palghar 
महाराष्ट्र

पालघर में रक्त की कमी दूर करने के लिए बच्ची की अनोखी पहल

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 12 अप्रैल (हि.स.)। पालघर की एक छह वर्षीय बच्ची ने अनोखी पहल की है, जिसकी चौतरफा प्रसंशा हो हैं। दरअसल, बच्ची ने अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया और इसके बजाए अपने परिजन से रक्तदान करने को कहा ताकि कोविड-19 महामारी के बीच रक्त की कमी न हो। पालघर के वाडा तालुका के गांद्रे गांव की रहने वाली युगा अमोल ठाकरे का शनिवार को जन्मदिन था। रक्तदान संबंधी अपील को देखने के बाद युगा ने अपने परिजन से कहा कि वे उसे तोहफे देने या जश्न मनाने के बजाए उसके जन्मदिन पर रक्तदान करें। पालघर स्थित कल्याणी अस्पताल चलाने वाले डॉ. वैभव ठाकरे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि युगा की इस अपील के बाद उसके 36 परिजनों, संबंधियों और मित्रों ने शनिवार को यहां कल्याणी अस्पताल में रक्तदान किया। उन्होंने कहा, यह किसी बच्ची की ओर से की गई विचारशील और सराहनीय पहल है। हमें गर्व है कि उसने इतनी कम आयु में ऐसी पहल की। उन्होंने बताया कि दान किए गए रक्त को ठाणे के वामनराव ओक ब्लडबैंक भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र